Sunday, May 5, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

डिजिटल डेस्‍क, भोपाल (RSKMP MP 5th 8th Result 2024 LIVE News Updates )

डिजिटल डेस्‍क, भोपाल (RSKMP MP 5th 8th Result 2024 LIVE News Updates )। मध्य प्रदेश बोर्ड के कक्षा 5वीं और 8वीं के छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा परिणाम का इंतजार खत्म हुआ। राज्‍य शिक्षा केंद्र ने मंगलवार को इन परीक्षाओं के परिणाम जारी किए। इस परीक्षा में पांचवीं कक्षा के 12 लाख से अधिक और आठवीं कक्षा के 11 लाख से अधिक बच्‍चे सहित करीब 24 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। हालांकि, विद्यार्थी दोपहर साढ़े बारह बजे के बाद विद्यार्थी राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाइट पर लागइन कर अपना रिजल्ट देख सकेंगे और अंकों का विवरण डाउनलोड कर सकेंगे।

ग्रामीण क्षेत्र शहरों से आगे

 इस साल 5वीं-8वीं में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों का प्रदर्शन शहरी क्षेत्रों बच्चों से बेहतर रहा। पांचवी में ग्रामीण क्षेत्र के 92.60 फीसदी बच्चे उत्तीर्ण हुए, वहीं शहरी क्षेत्र के 86.19 प्रतिशत बच्चों ने सफलता पाई। वहीं आठवीं कक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के 88.35 फीसदी बच्चे कामयाब रहे। इसके बनिस्बत शहरी क्षेत्र में 86.04 प्रतिश विद्याथियों ने कामयाबी पाई।

आनलाइन ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

 5वीं-8वीं के परीक्षार्थी निम्न प्रक्रिया के जरिए अपना रिजल्ट आनलाइन देख सकते हैं।

– सबसे पहले राज्य शिक्षा केंद्र की आधिकारिक परिणाम वेबसाइट – rskmp.in पर जाएं।

– इसमें ‘आरकेएसएमपी 5वीं/8वीं कक्षा परीक्षा परिणाम 2024’ वाले लिंक पर क्लिक करें।

– इसके बाद अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें।

– ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।

– यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद स्क्रीन पर मध्य प्रदेश बोर्ड 5वीं या 8वीं का परीक्षा परिणाम प्रदर्शित होगा।

मार्कशीट डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।

यहां चेक करें रिजल्‍ट

राज्‍य शिक्षा केंद्र 11.30 बजे परीक्षा परिणाम जारी करेगा। बच्‍चे https://www.rskmp.in/BoardExam/Result24/StudentResult.aspx पर 12.30 बजे से परीक्षा परिणाम देख सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles