Thursday, May 2, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

कड़वा नीम का रस पिला कर मिठास घोलने वाले कटारिया का सैलाना सरोकार सोशल मीडिया ग्रुप ने किया सम्मान ।…..

12 वर्षो से पीला रहे नीम का निशुल्क रस बूढ़े से लगाकर बच्चे तक उठाते है इसका लाभ।

सैलाना : नीम एक ऐसा नाम है जिसे सुनते ही हर कोई मुंह बना लेता हे, अनेकों फायदे होने के बावजूद इसके कड़वे स्वाद के कारण लोग इससे दूरी बना लेते हैं परंतु इस कड़वाहट को भी पिलाकर कोई मिठास घोल सकता है तो वह है सैलाना नगर पत्रकार विमल कटारिया वह और उनके सहयोगी साथी जो पिछले 12 वर्षों से चैत्र नवरात्रि में पूरे नौ दिनों तक सुबह 5:00 बजे से इस अभियान में लग जाते हे और सुबह 8:00 बजे तक यह सिलसिला चलता रहता है सैलाना बस स्टेशन पर अपने सहयोगी साथियों के साथ मिलकर लोगों को आग्रह पूर्वक नीम रस  पिलाकर उनके स्वास्थ्य की चिंता करने की प्रेरणा देते हुए उन्हें रस पीने के लिए प्रेरित करते हैं इन सभी सेवाओं को देखते हुए सैलाना से सरोकार द्वारा विमल कटारिया का साफा पहनाकर ,माला और साल भेट कर सम्मान किया गया इस अवसर शासकीय सेवानिवृत राजेन्द्र शुक्ला ने भी कटारिया की इन सेवाओं से प्रभावित होकर  शाल श्रीफल से सम्मान किया …..

इस अवसर पर विमल कटारिया ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी बीमारियों से बचने के लिए प्राचीन पद्धति से दूर होती जा रही है नीम पीने में कड़वा जरूर है ले आऊकिन अमृत के समान होता है हमारा प्रयास है कि नवयुवकों को नीम का जूस पिलाकर उन्हें रोग मुक्त करें साथ ही वायु वृद्धि लोग जो शुगर मरीज है उन्हें भी इसका सेवन करवाए ताकि उनकी बीमारी में उन्हें राहत मिल सके आज जो सम्मान किया यह मेरे अकेले का नहीं पूरे साथी टीम का है जिन लोगों ने भी हमारी इस प्रयासों को सराहा है उनके लिए मैं यही कहूंगा कि वह भी इस आयोजन में अपना सहयोग प्रदान करते रहे ताकि छोटे-छोटे प्रयासों से बड़ी-बड़ी बीमारियों से लड़ने की हिम्मत हम लोगों को दे सके इस अवसर पर सैलाना सरोकार ग्रुप के सदस्य पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जगदीश पाटीदार अरविंद मुरेरा, इंद्रेश चंडालिया प्रशांत दवे ने अपने विचार व्यक्त किए मनीष सोनी ,गोपाल कुमावत अजय कोठारी सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे सिद्धपाल सिसोदिया, दिलीप राठौड़, सुरेश मालवीय, निरंजन पाटीदार,मनीष सोनी, अमित शर्मा, गोपाल कुमावत, लोकेश पांचाल, राजेश कसेरा, ओमप्रकाश कसेरा, शैलेश चंडालिया, सत्येंद्र मुरेरा, संदीप मोदी, विकास कटारिया, निर्मल पांचाल…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles